जिला प्रशासन की टीम पहुंची डाड़ीगुटू, पाया
अधूरे शौचालय को पूर्ण दिखाये जाने का मामला
खूंटी : विवादित पत्थलगड़ी से प्रभावित डाड़ीगुटू पंचायत में अधूरे शौचालय को पूर्ण दिखा दिये जाने की मामले की जांच के लिए शनिवार को जांच टीम गांव पहुंची. टीम ने गांव में शौचालयों का भौतिक निरीक्षण किया. लाभुकों से मिल कर पूछताछ की. टीम ने प्रथमदृष्टया माना है कि शौचालय निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. डाड़ीगुटू में शौचालय निर्माण कार्य अधूरे हैं. सदस्यों ने बारी-बारी लाभुकों से मिल कर शौचालय की स्थिति की जानकारी ली.
ग्रामीणों ने बताया कि शौचालयों को अधूरा ही छोड़ दिया गया है. गांव में एक-दो शौचालय ही पूर्ण हुए हैं. उनका भी उपयोग नहीं हो रहा है. ज्ञात हो कि डाड़ीगुटू पंचायत में आधे-अधूरे शौचालय को पूर्ण दिखा कर पूरी राशि की निकासी कर ली गयी है. गांव में एक भी शौचालय का उपयोग नहीं किया जाता है. इसके बाद भी उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ.
जांच के लिए डीडीसी अंजलि यादव ने एक टीम गठित की. जांच पूरी करने के बाद शनिवार की देर शाम तक टीम रिपाेर्ट तैयार करने में जुटी थी. टीम में डीसीएलआर जितेंद्र मुंडा, बीडीओ सुचित्रा मिंज व एक सहायक अभियंता शामिल थे.