15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाडीगुटू में शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी की होगी जांच

खूंटी : खूंटी के पत्थलगड़ी वाले इलाके के डाडीगुटू पंचायत में शौचालय निर्माण में बरती गयी अनियमितता की जांच कराने का निर्णय खूंटी प्रशासन ने लिया है. शुक्रवार को प्रभात खबर ने डाडीगुटू गांव में बनाये गये शौचालयों में हुई गड़बड़ी को उजागर किया था़ गांव में बनाये गये आधे-अधूरे शौचालय की खबर प्रकाशित की […]

खूंटी : खूंटी के पत्थलगड़ी वाले इलाके के डाडीगुटू पंचायत में शौचालय निर्माण में बरती गयी अनियमितता की जांच कराने का निर्णय खूंटी प्रशासन ने लिया है. शुक्रवार को प्रभात खबर ने डाडीगुटू गांव में बनाये गये शौचालयों में हुई गड़बड़ी को उजागर किया था़ गांव में बनाये गये आधे-अधूरे शौचालय की खबर प्रकाशित की गयी. शौचालय निर्माण के लिए कुल 19 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है.

इस खबर पर संज्ञान लेते हुए खूंटी के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को डीडीसी अंजली यादव ने शौचालय निर्माण में अनियमितता की जांच करने के लिए टीम का गठन कर दिया है. जांच टीम में डीसीएलआर जितेंद्र मुंडा, बीडीओ सुचित्रा मिंज और एक सहायक अभियंता को शामिल किया गया है़
जांच प्रक्रिया में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अभी बाहर रखा गया है. इस संबंध में डीडीसी अंजली यादव ने बताया कि डाडीगुटू में शौचालय निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत मिली है. जांच टीम को 29 जून तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. जांच के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
मालूम हो कि डाडीगुटू गांव में कुल 165 शौचालय बनाये जाने थे. लेकिन आधे-अधूरे स्थिति में ही सभी शौचालय को पूर्ण बता दिया गया. नतीजतन गांव में एक भी शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा. इसके बाद भी उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया.
इतना ही नहीं गांव को खुले में शौच से मुक्त भी घोषित कर दिया गया है. यही स्थिति पूरे डाडीगुटू पंचायत की है. प्रभात खबर की पड़ताल में आसपास के पंचायतों में भी यही स्थिति पायी गयी है. डीडीसी ने कहा कि पहले डाडीगुटू पंचायत की जांच की जायेगी. इसके बाद अन्य गांवों में भी जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें