13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी के पत्थलगड़ी प्रभावित गांवों के बदल रहे हालात, चौखट तक पहुंच रही सरकार

डाडीगुटु में लगा सरकारी योजनाओं के लिए कैंप, बैंक से लेकर ब्लॉक और स्वयंसेवी संगठन के लोग पहुंचे खूंटी से लौटकर आनंद मोहन खूंटी के घने जंगलों में बसे पत्थलगड़ी प्रभावित डाडीगुटु पंचायत के गांवों का नजारा गुरुवार को बदला-बदला सा था. सरकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों में ललक थी़ डाडीगुटु गांव में सरकार पहुंची […]

डाडीगुटु में लगा सरकारी योजनाओं के लिए कैंप, बैंक से लेकर ब्लॉक और स्वयंसेवी संगठन के लोग पहुंचे
खूंटी से लौटकर आनंद मोहन
खूंटी के घने जंगलों में बसे पत्थलगड़ी प्रभावित डाडीगुटु पंचायत के गांवों का नजारा गुरुवार को बदला-बदला सा था. सरकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों में ललक थी़ डाडीगुटु गांव में सरकार पहुंची थी़
वहीं दूसरी ओर इसी गांव से सटे सेतागड़ा में 27 जून को पत्थलगड़ी की दूसरी वर्षगांठ मनाये जाने की चर्चा थी़ प्रभात खबर की टीम हालात जानने सेतागड़ा पहुंची थी़ लेकिन इस बार दृश्य बदला था. पत्थलगड़ी के ठीक पास में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे घर बदले हुए बयार की दास्तां कह रही थी. वर्षगांठ से दूर ग्रामीण बेफिक्र हो अपने दैनिक कामकाज में जुटे थे.
वे पुरानी बातें याद करना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे. वहीं, दूसरी ओर डाडीगुटु गांव में प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी योजनाओं की फेहरिस्त लेकर पहुंचे थे़ कैंप लगा कर प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि आशीर्वाद योजना, असंगठित मजदूर बीमा योजना सहित मनरेगा के जॉब कार्ड ऑन स्पॉट बनाये जा रहे थे. ये वही इलाके हैं, जहां पिछले कई वर्षों से पत्थलगड़ी का जोर था़ इसे लेकर ग्रामीण और सिस्टम आमने-सामने थे. भोले-भाले ग्रामीण व्यवस्था से टकराने को तैयार रहते थे. आज डाडीगुटु गांव में पंचायत के 21 गांवों के ग्रामीण आधार कार्ड, जमीन के कागजात समेत अन्य दस्तावेज लेकर पहुंचे थे.
प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी समेत श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और बैंक के प्रतिनिधि ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दे रहे थे़ दोपहर तक 13 लोगों का मनरेगा का जॉब कार्ड बन चुका था. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 75 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा चुके थे.
21 लोगों ने कृषि आशीर्वाद योजना और 15 लोगों ने असंगठित मजूदर बीमा योजना का फॉर्म लिया था. सरकार के ऐसे प्रयास के कारण ही हालात बदले हैं. पत्थलगड़ी की आड़ में स्वार्थ सिद्धि करनेवाले तथाकथित नेताओं की मंशा उजागर हुई है.
पत्थलगड़ी के नेता के घर हुई कुर्की-जब्ती
पत्थलगड़ी की सुगबुगाहट के बीच पुलिस ने गुरुवार को बिरसा ओड़ेया के घर कुर्की जब्ती की. पत्थलगड़ी के आरोप में फरार बिरसा ओड़ेया मुरहू के डौगड़ा गांव का रहनेवाला है. मुरहू इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में उसके घर के सभी सामान जब्त किये गये.
बिरसा के खिलाफ खूंटी और मुरहू थाना में आठ मामले दर्ज हैं. एसपी आलोक ने बताया कि पत्थलगड़ी वाले गांवों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. जिले में पत्थलगड़ी को लेकर कुल 23 मामले दर्ज हैं. इसमें 39 गिरफ्तारी हुई है और आठ के खिलाफ कुर्की-जब्ती की गयी है.
13 लोगों का जॉब कार्ड बना, कृषि आशीर्वाद योजना से लेकर बैंक खाते खोलने की शुरू हुई प्रक्रिया
योजनाओं की दी जानकारी, दवा भी बांटी गयी
कैंप में सिन्नी संस्था के सदस्य ग्रामीणों को आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में बता रहे थे. उन्हें लाल कार्ड से लेकर पीला कार्ड के लाभ बताये जा रहे थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त में जरूरी दवाओं का वितरण किया जा रहा था़ बुजुर्ग ग्रामीणों को वृद्धापेंशन की जानकारी दी गयी.
पत्थलगड़ी की परंपरा
आदिवासी समुदाय में विधि-विधान/संस्कार के साथ पत्थलगड़ी (बड़ा शिलालेख गाड़ने) की परंपरा पुरानी है. इनमें मौजा, सीमाना, ग्रामसभा और अधिकार की जानकारी रहती है. वंशावली, पुरखे तथा मरनी (मृत व्यक्ति) की याद संजोये रखने के लिए भी पत्थलगड़ी की जाती है. कई जगहों पर शहीद वीर सपूतों के सम्मान में भी पत्थलगड़ी की जाती रही है.
सेतागड़ा में शांत माहौल, नहीं मनी पत्थलगड़ी की वर्षगांठ
गुरुवार को सेतागड़ा में पत्थलगड़ी की दूसरी वर्षगांठ मनाने की चर्चा थी़ सूचना थी कि सुबह में ग्रामीण पत्थर की पूजा करेंगे. लेकिन गुरुवार को गांव में सब कुछ सामान्य दिख रहा था. प्रभात खबर की टीम दोपहर तीन बजे तक गांव में रही. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों की समस्याओं का समझने का प्रयास किया़ इस दौरान सेतागड़ा में वर्षगांठ की कोई रस्म नहीं हुई़ वर्षगांठ से दूर ग्रामीण बेफिक्र हो अपने दैनिक कामकाज में जुटे थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel