कर्रा : पड़गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में पीएचडी विभाग में अनुबंध कर्मी जसिंता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वह तमाड़ से शादीसमारोह में शामिल होकर स्कूटी (जेएच01डीसी-8019) से कर्रा स्थित घर लौट रही थी. पड़गांव पुल के पास उसने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया.
जिससे स्कूटी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. घायल जसिंता को परिजन सदर अस्पताल खूंटी ले गये. वहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि परिजनों ने जसिंता को गुरुनानक अस्पताल रांची में भर्ती कराया है. उसके चेहरा व पैर में गंभीर चोट आयी है. समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया था.