खूंटी़ : खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम जटा मुंडू उर्फ अनिल मुंडू और सुखराम मुंडू हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देसी बंदूक और तीन गोली बरामद किया है.
दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने बताया कि 15 जून की शाम अड़की पुलिस और एसएसबी उलिहातू द्वारा कुलबुरू जंगल में छापेमारी की गयी, जिसमें दोनों गिरफ्तार हुए. वहीं, मौके पर से दीत नाग और सोमा मुंडा उर्फ टटन जंगल में झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे .
कई मामले दर्ज हैं दोनों पर : जानकारी के मुताबिक जटा मुंडू और सुखराम मुंडू के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 25 वर्षीय जटा मुंडू कुलबूरू का रहने वाला है. उसके खिलाफ अड़की थाना में हत्या, षड्यंत्र करना, आर्म्स एक्ट आदि मामले में कुल पांच केस दर्ज हैं. वहीं, सुखराम मुंडू पर अड़की थाना में हत्या एवं अन्य मामले में केस दर्ज है.