प्रतिनिधि, खूंटी.
कर्रा के जलटंडा बाजार स्थित डुमरदगा स्टेडियम में गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने एनई होरो की पुण्यतिथि मनायी. जिलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में एनई होरो के चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. उनके आंदोलन और योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज झारखंड आंदोलनकारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को सरकार ठगने का काम कर रही है. कार्यक्रम में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मनोज गोप, सूरज गोप, अजय सिंह, सुकरा प्रधान सहित अन्य उपस्थित थे.कर्रा के गोविंदपुर में दी गयी श्रद्धांजलि :
प्रखंड के अंतर्गत गोविंदपुर मिशन चौक स्थित मूर्ति स्थल में गुरुवार को एनई होरो की 17वीं में पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष रिलन होरो, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा, संजय कुजूर, सुमंजन तिड़ू, फ्रैंकलिन धान, बाहा लिंडा, प्यारा मुंडू, जुनुल तोपनो, सिरिल केरकेट्टा, मसीह प्रकाश तोपनो, बेंजामिन होरो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

