13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा की 75वीं वर्षगांठ मनी

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में गुरुवार को खूंटी निरीक्षण भवन परिसर में मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा में 75वीं वर्षगांठ मनायी गयी.

प्रतिनिधि, खूंटी.

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में गुरुवार को खूंटी निरीक्षण भवन परिसर में मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा में 75वीं वर्षगांठ मनायी गयी. मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदान किया गया मानव जाति के मानवाधिकार का हनन कभी नहीं होने दिया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोग को नि:शुल्क कानूनी सलाह व सहयोग देने का काम कर रही है. एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव तपन कुमार घोष ने कहा कि झारखंड मानवाधिकार आयोग पिछले तीन वर्षों से ठप है, जिसके कारण आयोग में लगभग 3000 मामले लंबित हैं. कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष डॉ पीके विश्वास और खूंटी जिलाध्यक्ष सुदामणी देवी को प्रमाण पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रांची जिलाध्यक्ष शंकर शंभु राजेश, लोहरदगा जिलाध्यक्ष राम कुमार मुंडा, प्रशांत कुमार, जितेंद्र कुमार पांडेय, सचिव बिरसा लोहार, उपाध्यक्ष अंथोनि मार्शलन हंश, संयुक्त सचिव संजय नाग मुंडा, सुलेमान गुड़िया, गणेश लोहार, अनूप कुमार वर्मा, प्रभाकर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel