खूंटी : मंगलवार की रात चांद नजर आते ही चारों ओर खुशियां छा गयी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को चांद रात की बधाई दी. बुधवार को जिले में हर्षोल्लास ईद मनायी गयी. सभी ईदगाहों और मस्जिदों में रोजेदारों ने विशेष नमाज अदा की़. नमाजियों ने सबकी खुशहाली के लिए दुआएं मांगी़ नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी़. दिन भर बधाई का दौर चलता रहा. लोग एक-दूसरे के घर जाकर भी त्योहार की शुभकामनाएं दी़.
सेवई और पकवान खिलाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सभी सगे-संबंधियों और दोस्तों को घर बुलाकर लजीज सेवई परोसा. विधि वयवस्था बहाल रखने के लिए सभी मस्जिद और ईदगाहों में दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात थे.
कर्रा : प्रखंड के कर्रा, गोविंदपुर, लोधमा, बिरदा, बरवादाग गांव में बुधवार को शांंतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. सभी समुदाय के लोग ने ईद की बधाई दी. कर्रा ईदगाह में सुबह आठ बजे ईद-उल-फितर की नमाज हफीज मोबिनुल हक व हफीज मोहम्मद मेराज ने करायी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद कि बधाई दी.
नमाज में सभी बेसहारा, गरीब, यतीम, मुस्लिम, मरहूम आपसी इकलाख, देश के अमन चैन व तरक्की के हक में मगफिरते दुआ की. घर-घर सेवइया, मिठाइयां के अलावे तरह-तरह के पकवान का लोगों ने आनंद लिया.बुंडू. बुंडू सहित पांचपरगना के मुस्लिम समुदाय ने धूमधाम से ईद मनायी. ईदगाहों व मस्जिदों में विशेष नमाज अदा करने के बाद वे एक-दूसरे को ईद का मुबारकबाद दिये. नमाजियों ने देश में शांति और समृद्धि की दुआ की.