कई बार हो चुकी है दुर्घटना
Advertisement
भूतनगर का पुल है जर्जर
कई बार हो चुकी है दुर्घटना पुल से प्रतिदिन एक हजार से अधिक कोयला लदा हाइवा व ट्रक गुजरते हैं डकरा : एनके एरिया की सबसे बड़ी कोयला परियोजना और मोनेट डेनियल कोल वाशरी एवं केडीएच रेलवे साइडिंग का लाइफ लाइन केडीएच भूतनगर का पुल जर्जर हो गया है. कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना हो […]
पुल से प्रतिदिन एक हजार से अधिक कोयला लदा हाइवा व ट्रक गुजरते हैं
डकरा : एनके एरिया की सबसे बड़ी कोयला परियोजना और मोनेट डेनियल कोल वाशरी एवं केडीएच रेलवे साइडिंग का लाइफ लाइन केडीएच भूतनगर का पुल जर्जर हो गया है. कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जब भी क्षेत्र में खान सुरक्षा समिति की बैठक होती है तो इस पुल का जिक्र उसमें जरूर होता है. यही नहीं केडीएच जानेवाले सभी बड़े अधिकारी भी अक्सर इस पुल के जर्जर स्थिति को लेकर सवाल खड़े करते हैं, लेकिन इसके आगे का कोई काम अभी तक नहीं हो पाया है.
इस पुल से प्रतिदिन एक हजार से अधिक कोयला लदा हाइवा व ट्रक गुजरते हैं. केडीएच खदान जाने के लिए दर्जनों सीसीएल अधिकारी व कर्मचारी इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं. कई स्कूल बस भी पुल से गुजरते हैं. हालांकि प्रबंधन ने इसकी मरम्मत के लिए प्राक्कलन बनाया है. जिसका टेंडर को लेकर कागजी प्रक्रिया पिछले कई महीनों से बहुत धीमी गति से चल रही है. पूछने पर विभागीय अधिकारी प्रक्रिया चलने की बात कहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement