27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक सूरज चांद रहेगा, विजय तेरा नाम रहेगा

ब्लॉक मैदान में श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग आक्रोश रैली भी निकाली गयी तोरपा : कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की घटना के विरोध में लोग शनिवार को तोरपा में ब्लॉक मैदान में एकत्रित हुए. उन्होंने गुमला के बसिया निवासी शहीद विजय साेरेंग को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने इसके […]

ब्लॉक मैदान में श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

आक्रोश रैली भी निकाली गयी
तोरपा : कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की घटना के विरोध में लोग शनिवार को तोरपा में ब्लॉक मैदान में एकत्रित हुए. उन्होंने गुमला के बसिया निवासी शहीद विजय साेरेंग को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने इसके पश्चात आक्रोश जुलूस निकाल कर घटना के प्रति आक्रोश जताया.
बसिया के फरसाना गांव निवासी शहीद विजय सोरेंग के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैत्रिक गांव ले जाने की खबर पर तोरपा के लोग अपनी दुकानें बंद कर शहीद को सम्मान दिया. यहां शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. लोगों ने नम आंखों से जब तक सूरज चांद रहेगा विजय सोरेंग तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाये.
श्रद्धांजलि देनेवालों में उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, थाना प्रभारी रमदयाल मुंडा, मुखिया विनीता नाग, सुनीता गुड़िया, संतोष जायसवाल, अमित बडिंग, उदय तोपनो, रहमत अलि, बीपीओ नरेंद्र कुमार, आजाद खान, परवेज खान, रूपेश गुप्ता, विनोद भगत, संजय नाग, रामानंद साहू, संतोष भगत, जोसेफ सुरीन, दीपक तिग्गा, अभिषेक राय, विक्की गुप्ता, गुड्डू मिरा, नीरज भगत, कृष्णा भगत, भूतपूर्व सैनिक निकोदिम सांगा, अमृत गुड़िया आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल थे.
अपने सहपाठी को श्रद्धांजलि दे रो पड़ी पुष्पा : अपने सहपाठी शहीद विजय साेरेंग को श्रद्धांजलि देते रो पड़ी पुष्पा बागे. उन्होंने बताया कि वह विजय साेरेंग के साथ ही कुम्हारी उच्च विद्यालय में मैट्रिक तक की पढ़ाई की थी. शुरू से ही उसमें देश सेवा का जज्बा भरा था. वह बताती है कि साल भर पूर्व वह उससे मिली थी. उसके शहीद हो जाने से वह स्तब्ध है. साथ शहीद का सहपाठी होने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रही है.
आक्रोश मार्च निकला : पुलवामा घटना के विरोध में ब्लॉक मैदान से आक्रोश रैली निकाली गयी. रैली मेन रोड होते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के पास आकर समाप्त हुई. रैली में शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, आतंकवाद खत्म करो, जब तक सूरज चांद रहेगा तक शहीदों का नाम रहेगा आदि नारा लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें