खूंटी : जिला भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि सोमवार को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने घर गृहस्थी की जगह देश सेवा को अपनी जिंदगी का मिशन बनाया. वे हमेशा कहा करते थे कि हम राजनीति में राष्ट्रहित के लिए आये हैं.
हम सब को मिल कर देश को परम वैभव के स्थान पर स्थापित कराना है. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष भगत, जिला महामंत्री बिनोद नाग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनूप साहू, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, विष्णु सोनी ने कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर जनसेवा व देश के विकास में और ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया.
मौके पर कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल की तसवीर पर माल्यार्पण करते उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर आदित्य प्रसाद गुप्ता, बबलू ठाकुर, राजकुमार साहू, लव चौधरी, योगेंद्र नायक, विजय स्वांसी, नीरज चौरसिया, संजय साहू, प्रशांत कुमार, जयभाला, सुमेश्वर गोप, विकास चौधरी, शंकर प्रधान, लीलू पाहन, नकुल भगत, जगदीश गंझू, नारायण मुंडा, शंकर, लक्ष्मी, दिनेश महतो आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
खूंटी. मुरहू के गनालोया में सोमवार को पंडित दीनदयाल का समर्पण दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओें ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर गनालोया पंचायत प्रभारी देवेंद्र महतो, संयोजक बालगोविंद महतो, मुरहू ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दुर्गा महतो आदि मौजूद थे.