Advertisement
खूंटी : हातुदामी में जल्द शुरू होगी जरूरी योजनाएं
खूंटी : विवादित किस्म की पत्थलगड़ी में लिखी गयी संविधान विरोधी बातें मिटा कर सरकारी योजनाओं का लाभ लिखने वाली ग्राम सभा हातुदामी के दिन बहुरेंगे. मुरही पंचायत अंतर्गत हातुदामी गांव में जिला प्रशासन जल्द ही विकास मेला का आयोजन करेगा. जिला प्रशासन की पूरी टीम हातुदामी पहुंचेगी़ गांव में जरूरत की सभी योजनाएं शुरू […]
खूंटी : विवादित किस्म की पत्थलगड़ी में लिखी गयी संविधान विरोधी बातें मिटा कर सरकारी योजनाओं का लाभ लिखने वाली ग्राम सभा हातुदामी के दिन बहुरेंगे.
मुरही पंचायत अंतर्गत हातुदामी गांव में जिला प्रशासन जल्द ही विकास मेला का आयोजन करेगा. जिला प्रशासन
की पूरी टीम हातुदामी पहुंचेगी़ गांव में जरूरत की सभी योजनाएं शुरू की जायेगी. इससे पहले गांव का अध्ययन कर जरूरतों का आकलन किया जायेगा.
सोमवार को प्रभारी डीसी सह डीडीसी अंजलि यादव ने बताया कि विकास मेला के लिए जल्द ही तिथि घोषित की जायेगी. इससे पूर्व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक बुलायी गयी है. गांव में लोगों की जो भी जरूरतें होंगी, उसे तत्काल प्रदान किया जायेगा़
ज्ञात हो कि 15 सितंबर को हातुदामी के ग्रामीणों ने पत्थलगड़ी के विवादित स्वरूप को बदल दिया. पत्थलगड़ी में लिखी गयी संविधान की धाराओं को मिटा कर सकारात्मक संदेश लिखे गये.
जिसमें लोगों से बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र भेजने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, जल संरक्षण करने, जंगल बचाने, गांव को स्वच्छ बनाने की बातें लिखी गयी है. इससे पूर्व 19 जुलाई को चितरामू गांव में विवादित पत्थलगड़ी को ग्रामसभा ने सर्वसम्मति से गिरा दिया था़ वहां भी जिला प्रशासन ने विकास मेला का आयोजन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement