खूंटी : खूंटी के मारंगहादा क्षेत्र अंतर्गत तिलमा बाड़ीलोयोंग गांव निवासी सामु पहान की अपराधियों ने डाड़ीगुटू बाजार के समीप गोली मार कर हत्या कर दी़ घटना सोमवार देर शाम की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में कर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मृतक के पिता बलदेव पहान ने बताया कि सामू (20 वर्ष) डाड़ीगुटू बाजार से लौट रहा था. इसी दौरान अपाची बाइक पर दो हथियारबंद लोग पहुंचे व उसे गोली मार कर भाग निकले. उन्होंने बताया कि सामू की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. वह ड्राइवर का काम करता था़ दो भाइयों में छोटा था़