खूंटी : 19 जून को कोचांग में पांच महिलाओं के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर पुलिस की अनुसंधान तेज हो गयी है. मामले की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने विशेष टीम का गठन किया है.
पूरी टीम बुधवार काे ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, अड़की थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, मामले के अनुसंधानकर्ता सहित कई पुलिस अधिकारी व नुक्कड़ नाटक मंडली के एक सदस्य को भी पुलिस टीम अपने साथ ले गयी थी. यह वही सदस्य है, जिसे अपराधियों द्वारा कोचांग से अगवा कर घटनास्थल (छोटाऊली एवं बड़ाउली) ले जाया गया था. बाद में उसे छोड़ दिया गया था. पुलिस अफसरों की मानें तो उनके द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की गयी. कई साक्ष्य भी एकत्रित किये गये.
करीब एक घंटा तक पुलिस घटनास्थल पर रही. इसके बाद कोचांग के ग्रामीणों से भी मामले में जानकारी ली. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग खुद घटना से शर्मिंदा हैं. खुद घटना में शामिल आरोपियों को खोज कर रहे हैं.
इधर, पुलिस का कहना हैं कि दुष्कर्म व आरोपियों से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. इस दिशा में पुलिस की कई टीमें लगायी गयी है. संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है.