मुरी : जीआरपी पुलिस पुरुलिया ने मुरी और बोकारो रेलखंड में पड़ने वाले झालदा और कोटशिला के बीच किमी संख्या 366/24-26 एवं किमी संख्या 366/25-27 के पास रेलवे ट्रैक से रविवार को दो शव बरामद किया है. इनमें करीब 45 साल की एक महिला व तीन साल के एक बच्चे का शव शामिल है. शव मिलने की सूचना झालदा स्टेशन मास्टर ने जीआरपी पुरुलिया को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पुरुलिया भेज दिया. थाना प्रभारी रविउद्दीन ने बताया कि संभावना जतायी जा रही है कि दोनों शव मां बेटे के होंगे, लेकिन इस संबंध में स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता.