22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास कार्यों को गति दिलाये पुलिस

खूंटी : जिले में विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक डीसी डॉ मनीष रंजन ने गुरुवार को जिला सभागार में की. उग्रवादी हिंसा के संबंध में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उग्रवादी हिंसा में काफी कमी आयी है. पुलिस प्रशासन लगातार पीएलएफआइ उग्रवादियों […]

खूंटी : जिले में विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक डीसी डॉ मनीष रंजन ने गुरुवार को जिला सभागार में की. उग्रवादी हिंसा के संबंध में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उग्रवादी हिंसा में काफी कमी आयी है.
पुलिस प्रशासन लगातार पीएलएफआइ उग्रवादियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. डीसी ने कहा कि पुलिस को अभियान के साथ-साथ विकास कार्य में भी गति देने की आवश्यकता है, ताकि भटके हुए लोग मुख्यधारा से जुड़ सकें. पुलिस व सिविल प्रशासन समन्वय बना कर कार्य करें व किसी तरह की अफवाह को रोकने के लिए सभी पदाधिकारी सजग रहें.
विशेष कर सोशल मीडिया पर ध्यान दें. एसडीओ व नजारत उपसमाहर्ता को बीएसएनएल के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जहां पूर्व में टावर लगे हैं तथा उसकी क्षमता कम है उसे बढ़ाने का निर्देश दिया. नेटवर्क कवर नहीं होनेवाले क्षेत्र में टावर लगाने की कार्ययोजना तैयार करने को कहा. लगे हुए टावर सही ढंग से कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच कर सभी बीडीओ को प्रतिवेदन देने को कहा. बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबाड़ी में विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष कर रविवार की रात एवं सोमवार को तैनात दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल व अधिकारियों विशेष रूप से अति मुस्तैद रहने को कहा.
खूंटी थाना प्रभारी अहमद अली ने बताया कि शहर में स्थित सभी अवैध पशु वधशालाओं को बंद कर दिया गया है. पशु तस्करी के बारे में कहा कि पकड़े गये पशुओं के लिए एक गोशाला या कांजी हाउस का निर्माण के लिए यदि कोई इच्छुक मिले, तो उसे लोन दिला कर निर्माण करायें. कहा कि उन्होंने आर्म्स एक्ट अभियोजन की स्वीकृति दे दी है.
डीसी ने ऑनलाइन म्यूटेशन में बहुत सारे जीरो प्लॉट सामने आ रहे हैं, उसे बंद करने का निर्देश सभी सीओ को दिया. अवैध खनन, फर्जी चालान की रोकथाम के लिए अपर समाहर्ता खूंटी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गयी, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई एवं खनन पदाधिकारी को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel