रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर के निकटवर्ती जंगल में भीषण आग लग गयी है. इससे वन्य प्राणियों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. आग की लपटे धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. इससे सैकड़ों पेड़ पौधे जल गये हैं. उधर, रजरप्पा मंदिर जाने का मुख्य मार्ग यही है. यहां हजारों लोग प्रतिदिन आते हैं. वाहनों में भी आग लगने की संभावना बनी है. इससे यहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.
आग लगने से सखुआ, आम, जामुन आदि दर्जनों पेड़ जल कर नष्ट हो रहे हैं. औषधि पौधे भी जल रहे हैं. वन विभाग द्वारा आग को बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने महुआ चुनने के क्रम में जंगली जानवरों से बचने के लिए जंगल में आग लगा दी है. उधर, रेंजर एके सिंह ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना नहीं है. अगर ऐसा है तो उसे बुझाने का प्रयास किया जायेगा.