7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंजा क्षेत्र

रथ मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध थे खूंटी : सीआरपीएफ-94 बटालियन ने रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली. सुसज्जित रथ में भाई बलराम, बहन सुभद्रा की प्रतिमा आरुढ़ की गयी थी. सीआरपीएफ कैंप से जवान व अधिकारी वाहन रूपी रथ को रस्सी से खींच कर जुलूस की शक्ल में मेन […]

रथ मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध थे
खूंटी : सीआरपीएफ-94 बटालियन ने रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली. सुसज्जित रथ में भाई बलराम, बहन सुभद्रा की प्रतिमा आरुढ़ की गयी थी. सीआरपीएफ कैंप से जवान व अधिकारी वाहन रूपी रथ को रस्सी से खींच कर जुलूस की शक्ल में मेन रोड स्थित मिश्रा टोली के दुर्गा मंदिर तक लाये.
मौके पर जवान भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते चल रहे थे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध थे. इससे पूर्व सीआरपीएफ कैंप स्थित मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की विधिवत पूजा, आरती व हवन किया गया. मुख्य रूप से कमांडेंट राजकुमार उपस्थित थे. दोपहर में कैंप में भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. जुलूस में विशेष रूप से सीआरपीएफ के संबंधित बटालियन के सीएमओ डॉ जेएन द्विवेदी, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज यादव, अमित सिन्हा, सूबेदार मेजर अजीत अधिकारी, इंस्पेक्टर बालकिशन आदि मौजूद थे.
आपसी भाईचारगी की मिसाल : सीआरपीएफ के उक्त अनुष्ठान में हर मजहब के लोगों ने हिस्सा लिया. हर कोई भगवान की अाराधना व क्षेत्र के लोगों की सुखमय जीवन की कामना की.
तोरपा : तोरपा में रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. कोटेंगसेरा स्थित जगन्नाथ मंदिर में स्थापित भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रहों की पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने मंदिर में आयोजित पूजा में भाग लिया. पठानकोट (पंजाब) से आये संत त्रिदंडी स्वामी भक्ति शरण परमहंस महाराज के साथ वृंदावन के दीनशरण दास, कोलकाता के सत्यकृष्ण दास व दिल्ली से अखिलकृष्ण दास ने पूजा करायी. पूजा के पश्चात मंदिर परिसर से रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा खसुवाटोली, काली मंदिर, मेन रोड से होते हुए पुन: मंदिर परिसर आकर समाप्त हो गयी. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला व भंडारा का आयेजन भी किया गया. भंडारा में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी व खीर ग्रहण किया. रथयात्रा में शामिल संत व श्रद्धालु हरे राम हरे हरे कृष्ण की भजन पर नाचते-गाते चल रहे थे. रथयात्रा में मंगल निलय दास, वीरेंद्र यादव, मनोज गोप, उमेश गोप, रामप्रभु, चंद्रसेन हाजरा, राजेश यादव आदि मौजूद थे.
बुंडू : बुंडू में रविवार को रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को पुजारी गोपाल मुखर्जी, अनूप मुखर्जी व उसके भाइयों ने भगवान को स्नान कराया, नये वस्त्र पहनाये, भोजन कराया व नवविग्रहों की पूजा की. थोड़ी देर आराम के पश्चात शाम चार बजे भगवान को रथ पर सवार कर गाजे-बाजे के साथ हजारों भक्तों ने रथ को खींच कर मौसीबाड़ी पहुंचाया. इस बीच भक्तों ने जगह-जगह रथ को रोक कर अपने अाराध्यदेव की पूजा-अर्चना की. रथ को खींच कर लोग पुण्य के भागीदार बने. रास्ते में भगवान के जयकारे से वातावरण गूंज उठा. भगवान मौसीबाड़ी पहुंच कर आठ दिन विश्राम के पश्चात पुन: वापस लौटेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel