कर्रा के दिगादोन में दो शव मिलने से सनसनी
खूंटी/कर्रा : र्रा पुलिस ने सोमवार को दिगादोन में रेलवे ट्रैक से दसवा हेरेंज (70) एवं उसकी पत्नी बसंती हेरेंज का शव बरामद किया. शव टुकड़ों में विभक्त हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी के सदर अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दसवा हेरेंज सेवानिवृत्त आर्मी था, जो कर्रा के कुदलुम का रहने वाला था. दोनों पति-पत्नी रविवार को एक साथ दोपहर में किसी परिचित के यहां जाने की बात परिजनों से कह कर घर से निकले, लेकिन रात को घर नहीं लौटे.
परिजनों को लगा कि वे किसी रिश्तेदार के घर रूक गये होंगे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की नजर उक्त रेलवे ट्रैक पर गयी, जहां दंपती के कट शव पड़े थे. संभावना जतायी जा रही है कि किसी रेल की चपेट में आ जाने से दोनों शव दो-दो भागों में कट गये. घटना 23 मार्च की रात की होने की संभावना है. पुलिस के अनुसार, अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा कि दोनों की मौत ट्रेन से कट कर हुई है या मौत की कोई और वजह है.