नाला. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष समर माजि की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष समर माजि ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाया जा रहा एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची में हेराफेरी और फर्जी वोटों के मुद्दे को उजागर करना है. यह अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. कहा कि कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर मतदाता सूची में हेराफेरी कर रहे हैं और फर्जी वोटों के माध्यम से चुनावों में धांधली कर रहे हैं. इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी मतदाताओं को जागरूक कर रही है और मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से करने के लिए जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है. श्री माजि ने कार्यकर्ताओं को इस हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अपने अपने गांव के मतदाताओं से हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा. उन्होनें कहा कि जितना अधिक लोगों से हम संपर्क करेंगे, उतना मजबूती के साथ हम कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ पाएंगे. इसलिए सबको एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. मौके पर पार्टी के पंकज झा, गुलशन अली, तपन तिवारी, नरेश मुर्मू, राजकुमार मुर्मू, मीमरान मिस्त्री, पिंटू मिस्त्री, अजित भंडारी, मृत्युंजय बनर्जी, काजी पियास, सागर हालदार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

