प्रतिनिधि, जामताड़ा. भाजपा संताल परगना प्रमंडल की बैठक जामताड़ा में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में हुई. इसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा व प्रदेश मंत्री सरोज सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर सेवा पखवारा के निमित्त आयोजित गांधी-शास्त्री जयंती व वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हुई. राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रारंभ होकर दो अक्तूबर गांधी-शास्त्री की जयंती तक भाजपा देश भर में सेवा पखवारा मनायेगी. दो अक्तूबर को गांधी-शास्त्री की जयंती बूथ स्तर पर मनाई जायेगी. साथ ही 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक वोकल फॉर लोकल का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिलास्तर पर विशेष मेला का आयोजन होगा. लोगों को स्वदेशी वस्तु खरीदने के लिए प्रेरित करना है. प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के तहत भाजपा के हर कार्यकर्ता खादी का कोई भी कपड़ा खरीदकर उसे सोशल मीडिया में प्रसारित करें. भारतीय स्वदेशी निर्मित खादी वस्त्रों का अधिक उपयोग करें. बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने भी संबोधित किया. कहा कि 17 सितंबर से भाजयुमो की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. जगह जगह स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेंगे. बैठक का संचालन जिला महामंत्री मितेश साह ने किया. मौके पर दुमका जिलाध्यक्ष गौरवकांत, देवघर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, गोड्डा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जामताड़ा जिला प्रभारी निवास मंडल, अजीत पासवान, सचिन सुल्तानिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

