संवाददाता, जामताड़ा समाहरणालय के समीप आउटडोर स्टेडियम के पीछे आपत्तिजनक स्थिति में जामताड़ा के एक सिपाही व दुमका की एक महिला को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों के हाथ पैर बांध कर घंटों बंधक बनाये रखा. मामले की सूचना मिलते ही जामताड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना लाया. वहीं जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन भी जामताड़ा पहुंच गये. घटना के बारे में बताया गया कि महिला के साथ सिपाही का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला आए दिन सिपाही से मिलने जामताड़ा आती थी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था. शनिवार को ग्रामीणों की नजर दाेनों को आपत्तिजनक स्थिति पर पड़ी तो बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट कर सिपाही व महिला को बंधक बना लिया. बताया जा रहा है सिपाही भी दुमका जिले के रहने वाले हैं. इधर, घटना को लेकर जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में था. इस कारण बंधक बनाया गया. जामताड़ा पुलिस की अभिरक्षा में दोनों को थाना में रखा गया है. मामले को लेकर किसी प्रकार का आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

