नारायणपुर. नारायणपुर-गिरिडीह मुख्य मार्ग के दुलाडीह के समीप लोहे का बैरिकेडिंग चोरी करते हुए तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. घटना सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. सूचना जब थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार को पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर भेजा. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. देर शाम को नारायणपुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो व थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने पत्रकार वार्ता कर घटना की जानकारी दी. इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों काफी शातिर बदमाश हैं. घटना की भनक किसी को ना लगे, इसलिए चोरी की घटना में उपयोग कर रहे पिकअप वैन (डब्ल्यूबी-37 डी/8354) के शीशे में ऑन ड्यूटी पीडब्ल्यूडी लिख रखा था. पुलिस ने रंगे हाथों चोरी करते पकड़े गये बदमाश की पहचान रवि मशी (वाहन मालिक), महेश साव व पिंटू सिंह ग्राम-शीतलपुर-4 नंबर, थाना कुल्टी जिला वर्धवान ( पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है. बताया कि शातिर बदमाशों ने लगभग 30 से 40 पीस लोहे का बैरिकेडिंग काटकर पिकअप वैन में लाद लिया था, लेकिन एन वक्त पर पुलिस पहुंची और तीनों शातिर बदमाशों को सामान के साथ धर दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है