संवाददाता, जामताड़ा. आंध्र प्रदेश के विधायक कृष्णा रेड्डी से 26 लाख रुपये की ठगी मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस के सहयोग से करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया. मामले में बताया गया कि विधायक कृष्णा रेड्डी से सितंबर में साइबर ठगों ने 26 लाख रुपये की ठग लिये थे. मामले में विधायक ने नेल्लोर जिला अंतर्गत कावली टाउन थाने में कांड संख्या 184-2025 दर्ज कराया था. इसके बाद आंध्र प्रदेश की पुलिस मोबाइल लोकेशन का ट्रेस कर जामताड़ा पहुंची और जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के सहयोग से करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को दबोचा गया. इसमें हेठ करमाटांड़ गांव के राकेश कुमार मंडल व संजय मंडल, तेतुलबंधा गांव के विवेक मंडल शामिल है. आंध्र प्रदेश की पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी एपीके फाइल भेजकर एप डाउनलोड करवा कर ठगी का शिकार बनाया था. छापेमारी टीम में कावली थाने के एसआई एस सुमन, साइबर पुलिस श्रीराम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

