मुरलीपहाड़ी. जमाताड़ा परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को दंडित करने के बजाय उन्हें गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. अभियान का उद्देश्य लोगों को सजा के डर से नहीं, बल्कि समझ और संवेदनशीलता के माध्यम से नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था. शुक्रवार को नारायणपुर बस स्टैंड मोड़ पर परिवहन विभाग और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे चालकों को रोका गया और उन्हें गुलाब का फूल भेंट करते हुए हेलमेट पहनने की सलाह दी गयी. बताया कि हेलमेट न केवल चालान से बचने का साधन है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. अधिकारियों ने चालकों को सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की जानकारी दी. समझाया कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकता है. कई चालकों ने हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

