8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयाडीह में सरकारी भूमि पर मस्जिद निर्माण पर तत्काल लगाई गयी रोक

जामताड़ा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव में सरकारी भूमि पर बिना अनुमति मस्जिद निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव में सरकारी भूमि पर बिना अनुमति मस्जिद निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित हस्तक्षेप करते हुए निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नयाडीह मौजा के खाता संख्या 79, दाग संख्या 2002 में दर्ज लगभग 2.80 एकड़ पुरातन पतित सरकारी भूमि पर मस्जिद निर्माण की नींव रखी गयी थी. स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों ने इसे सरकारी भूमि बताते हुए अवैध निर्माण का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि किसी प्रकार की प्रशासनिक स्वीकृति या वैधानिक प्रक्रिया का पालन किए निर्माण शुरू किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही आदिवासी समुदाय के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया. संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए नारायणपुर अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता को लिखित शिकायत सौंपी. शिकायतकर्ताओं में गुनीलाल टुडू, लफरा मुर्मू, रंजीत टुडू, शिव शंकर हांसदा, वकील बास्की, मंगल हांसदा सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं. शिकायत मिलने के बाद अंचल अधिकारी ने तत्काल हल्का कर्मचारी एवं राजस्व उप निरीक्षक को स्थल जांच का निर्देश दिया. जांच में यह स्पष्ट पाया गया कि संबंधित भूमि सरकारी अभिलेखों में दर्ज है. इसके उपरांत अंचल प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण बंद कराने का आदेश जारी कर दिया. सीओ की ओर से दोनों पक्षों को विवाद के निबटारे के लिए अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन निर्धारित तिथि को कोई भी पक्ष उपस्थित नहीं हुआ. इसे प्रशासनिक निर्देशों का अवहेलना मानते हुए अंचल कार्यालय ने पुनः नोटिस जारी की है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भूमि से संबंधित सभी दस्तावेजों की गहन जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. क्या कहते हैं सीओ – ग्रामीणों की ओर से शिकायत देने के बाद इसकी जांच कराई गयी. जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गयी है. उभय पक्ष को नोटिस किया गया था, लेकिन नहीं आये, पुनः नोटिस दिया गया है. किसी भी परिस्थिति में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने नहीं दिया जायेगा. – देवराज गुप्ता, सीओ, नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel