संवाददाता, जामताड़ा. भाेगनाडीह प्रकरण को लेकर झामुमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. झामुमो जिलाध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू ने भाजपा पर सरकार और प्रशासन को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भोगनाडीह में जिस तरह से तनाव की स्थिति बनी, वह पूरी तरह भाजपा की सुनियोजित चाल थी. उन्होंने कहा भाजपा झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन को बदनाम करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता से इस साजिश को विफल कर दिया गया. हम इसके लिए प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं. सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल ने कहा कि भाजपा संथाल परगना को अस्थिर करने की असफल कोशिश कर रही है. भाजपा का यह प्रयास दर्शाता है कि वह सत्ता की भूखी पार्टी है और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती है. हम इस साजिश का पुरजोर विरोध करते है. वहीं, पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष परेश यादव ने कहा कि भाजपा का कृत्य निंदनीय है और इसका पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे झारखंड में आदिवासी और मूलवासी समुदाय में भाजपा के प्रति गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है. मौके पर वासुदेव मरांडी, रहीम अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

