जामताड़ा. रमजान के पाक महीने में जामताड़ा प्रखंड के धनबाद गांव स्थित नूरानी मस्जिद में तरावीह की नमाज का सिलसिला पूरा हो गया. इस अवसर पर कफला कमेटी की ओर से मस्जिद के इमाम हाफिज जाहिद रजा को गुलपोशी कर सम्मानित किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे, जिन्होंने इस मुकद्दस के मौके पर इबादत में हिस्सा लिया. रमजान के दौरान हर रात पढ़ी जाने वाली तरावीह की नमाज का यह सिलसिला पूरे महीने जारी रहता है और जब कुरआन-ए-पाक का मुकम्मल पाठ पूरा हो जाता है, तो इसे खास तरीके से मनाया जाता है. नूरानी मस्जिद में भी विशेष दुआओं का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि हाफिज रजा ने पूरे रमजान के दौरान तरावीह की नमाज पढ़ाई और कुरआन-ए-पाक मुकम्मल किया, जो समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है. इस दौरान मस्जिद में मौजूद सभी रोजेदारों ने रमजान के इस पवित्र महीने में देश, समाज सहित पूरी इंसानियत की भलाई के लिए दुआएं मांगी. रमजान की फजीलत और तरावीह की नमाज की अहमियत पर भी चर्चा की गयी. लोगों ने बताया कि रमजान सिर्फ रोजा रखने का नाम नहीं, बल्कि यह महीना सब्र, नेकी और इंसानियत की खिदमत का भी पैगाम देता है. इस कार्यक्रम में कफला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव सहित गांव के बुजुर्ग, युवा और बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की. इस दौरान मस्जिद में कुरआन की तिलावत हुई. सामूहिक दुआओं के साथ तकरीब का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

