जामताड़ा. शहर के बैंक मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. मंदिर को फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. महिलाओं ने बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सुंदरकांड का पाठ किया. इससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम के जायकारे से गूंज उठा. इस धार्मिक आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया. मारवाड़ृी महिला समिति के अध्यक्ष प्रेमा परशुरामका ने बताया कि हर वर्ष महिला समिति की ओर से धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसमें सुंदरकांड, बालाजी को छप्पन भोग का भोग लगाया जाता है. वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए महिला समिति ने सभी श्रद्धालुओं के लिए शरबत और ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था की. मौके पर समिति के सचिव अनीता जाटिया सहित अन्य थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

