प्रतिनिधि, जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में सत्र 2025-2026 (11वीं) के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने किया. इस अवसर पर शिवांगिनी राय ने मोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन व उद्यम दोनों ही आवश्यक हैं. एक के भी अभाव में वांछित सफलता नहीं मिलती है. लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए. इसको हासिल करने के लिए एकाग्रता के साथ मेहनत जरूरी है. कक्षा में सदैव तल्लीन रहना चाहिए. शिक्षक की बातों को ध्यानपूर्वक सुनना और समझना चाहिए. खोजी प्रवृत्ति को आत्मसात करें. विद्यालय देवालय से बढ़कर होता है. विद्यालय में शुद्ध मन और विचारों के साथ पदार्पण करना चाहिए. मौके पर एसके दास, रीता नाग, डीएन चौधरी, सुचित्रा सिंह, ज्योति दास, शांतनु चक्रवर्ती, देवाशीष दास, विवेक मिश्र, सुभाशीष जेना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

