13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति फैलायें जागरुकता : डीसी

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. डीसी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही व सुरक्षा नियमों की अनदेखी से होती है. ऐसे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सख्ती की भी जरूरत है. इसके लिए एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करें. नियमित वाहन जांच अभियान, पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. सभी स्कूलों एवं अस्पतालों के 100 मीटर के स्ट्रेच में आवश्यक साइनेज एवं रंबल स्ट्रिप यथाशीघ्र लगाने का निर्देश दिया. जामताड़ा, मिहिजाम सड़क में बोदमा ओवरब्रिज पर उगे पौधे एवं झाड़ियों आदि की सफाई करने को कहा. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में सप्ताह में वाहन जांच अभियान चलाने एवं एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने लगातार बढ़ रहे वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित वाहन जांच के साथ साथ पुलिस पेट्रोलिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसीएल चितरा से रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई में लगे अनफिट डंपरों को जब्त कर सख्त कार्रवाई करें. मौके पर एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब, डीएफओ राहुल कुमार, परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, डीटीओ मनोज कुमार, डीएमओ मिहिर सलकर, तौसीफ जलीली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel