प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय लोहारंगी में गुरुवार को आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि सुस्मिता सेन गुप्ता, आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, सीओ देवराज गुप्ता व मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया. सुस्मिता सेन गुप्ता ने कहा कि कई गांवों का चयन ‘आदि कर्मयोगी अभियान उत्तरदायी शासन अभियान’ के तहत किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य है दूरस्थ जनजातीय गांवों में विकास की रफ्तार को बढ़ाना और जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से गांव-गांव में योजनाओं की जानकारी, सेवाएं और विकास के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कर्मयोगी सहयोगियों को ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए. आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज और सीओ देवराज गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि इस केंद्र के जरिए ग्रामीण इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और कल्याणकारी योजनाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

