संवाददाता, जामताड़ा. जिलास्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोधबांध परिसर में हुई. इसमें जामताड़ा, नाला, नारायणपुर, कुंडहित, फतेहपुर एवं करमाटांड प्रखंड से चयनित विजेता व उपविजेता रसोइया-सह-सहायिका शामिल हुईं. मौके पर सभी ने भात, दाल, सब्जी, अंडा, चटनी, पापड़, भुंजिया, सलाद, रागी लड्डू/हलुआ, रागी केक, फ्राइड राइस, बिरयानी आदि व्यंजन तैयार की. अतिथि एडीपीओ मनोज कुमार, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सत्यनारायण, बीइइओ मिलन कुमार घोष व वीणा रानी आदि ने स्वाद चखा. प्रतियोगिता में विजेता सहिना खातून नव प्राथमिक विद्यालय मिरगा, नारायणपुर व उपविजेता सरस्वती मंडल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय केलाही बंगाली पाड़ा, जामताड़ा बनीं. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं विजेता को पांच हजार तथा उप विजेता को ढाई हजार रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर प्रधान लिपिक पंकज कुमार, संदीप कुमार, दिलीप हेंब्रम, अंकुर सिंह, मनोज कुमार दत्ता, प्राचार्य संजय प्रसाद सिंह, सुदर्शन कुमार, शिक्षक चंद्रशेखर सिंह, अरमान खान, विष्णु महतो, पवन कुमार, प्रेमचंद्र पाल, विकास झा, मेघनाथ सेन, स्वाधीन घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

