– जेडीसीए की ओर से आयोजित अंडर 16 बॉयज लीग के तीसरे मैच संपन्न – रेस्ट ऑफ जामताड़ा बनाम ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन एंड हेल्थ मिशन ट्रस्ट विद्यासागर के बीच होगा खेल फोटो – 06 विजेता को सम्मानित करते संघ के पदाधिकारी संवाददाता, जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर 16 बॉयज क्रिकेट लीग का तीसरा मैच गुरुवार को खेला गया. मैच डीएवी बनाम रेस्ट ऑफ जामताड़ा के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवर का रखा गया था. डीएवी पब्लिक स्कू जामताड़ा की टीम ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया. डीएवी की टीम 22.5 ओवर में 122 रन पर सिमट गयी. जवाब में रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम ने महज 17.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इस प्रकार रेस्ट ऑफ जामताड़ा ने इस मैच को छह विकेट से जीत लिया. डीएवी की ओर से मनीष महतो ने 40 और आयुष ने 18 रन का योगदान दिया. बॉलिंग में डीएवी के अनिरुद्ध गिरी ने तीन और आर्यन कुमार सिंह ने एक विकेट हासिल किये. रेस्ट ऑफ जामताड़ा की ओर से कॉमर राजा ने 37 व अभिराज कुमार ने 31 रन की पारी खेली. बॉलिंग में रेस्ट ऑफ जामताड़ा की ओर से कॉमर राजा ने दो विकेट, शकील ने तीन विकेट एवं अभिराज ने दो विकेट हासिल किये. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कॉमर राजा को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में कोच एमडी नजीर अहमद व गोलू कुमार रहे. स्कोर की भूमिका में एमडी दानिश इकबाल रहे. शुक्रवार का मैच रेस्ट ऑफ जामताड़ा बनाम ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन एंड हेल्थ मिशन ट्रस्ट विद्यासागर के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

