नाला. देवलेश्वर धाम में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंदिर प्रबंधन कमेटी और पंडा समाज की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है. जानकारी हो कि इस बार भी बाबा धाम में चार दिवसीय भजन-कीर्तन, बाउल, लोकगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन होगा. मंदिर कमेटी के सदस्य समीर कुमार नंदी के अनुसार झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के मल्लिका कर्मकार, मणिमाला घोष, राधारानी पान, फटिक चंद्र घोष, नारायण दास, संतोष मंडल, संदीप भट्टाचार्य, चंचला पाल, अनुष्का साधु समेत 21 महिला पुरुष कीर्तन शिल्पियों की टीम भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि चार दिवसीय बांग्ला कीर्तन भजन के लिए शिल्पियों की उपस्थिति में मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा तिथि एवं समय निर्धारण किया जाता है. इस साल रविवार को लॉटरी के माध्यम से तिथि एवं समय का निर्धारण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

