जामताड़ा. होली पर रंग के साथ ही सुरा के शौकीनों पर शराब का सुरूर भी जमकर चढ़ जाता है. लाल-पीले चेहरों, गीले बदन के साथ गला भी जमकर तर किया जाता है. इस होली पर जामताड़ा जिले में शराब के शौकीन एक करोड़ एक लाख 81 हजार 610 रुपये से अधिक की शराब गटक गए. यह आंकड़ा होली के अवसर पर चार दिनों का है. 12, 13, 15 व 16 मार्च का यह आंकड़ा है. जानकारी के अनुसार होली के दिन 14 मार्च को शराब की दुकानें बंद रखी गयी थी. लिहाजा, शराब के शौकीनों ने होली से एक दिन पहले ही यानी 13 मार्च को अपना कोटा खरीद कर रख लिया था. इसका असर होली से एक दिन पहले शराब की बिक्री के ग्राफ में भी साफ नजर आया. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जामताड़ा जिले में 25 करोड़ 56 लाख 90 हजार 558 रुपये का शराब बेचने का लक्ष्य मिला था, जिसमें फरवरी तक 100.87 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो चुका है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि होली को लेकर चार दिनों में अच्छा खासा शराब की बिक्री हुई है. इस वित्तीय वर्ष में मिले लक्ष्य को फरवरी में ही पूरा कर लिया गया है. मार्च में सरप्लस शराब की बिक्री करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

