जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की रही अच्छी-खासी भीड़ संवाददाता, जामताड़ा. नववर्ष 2026 के पहले दिन गुरुवार को जिले भर में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. वहीं, जिले के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर भी सैलानियों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. नववर्ष पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था. जामताड़ा के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल मां चंचला मंदिर, बैंक मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, श्याम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. वहीं विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ी. जामताड़ा के बराकर नदी तट पर लाधना डैम के किनारे सहित आस पास लोग जुटे और पिकनिक व नौका विहार का लुत्फ उठाया. वहीं जामताड़ा के पर्वत विहार में भी लोग जुटे. नववर्ष लोग उत्साह और खुशी के साथ जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं. सैलानियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. लाधना डैम, पर्वत विहार, सतसाल स्थित अजय नदी, वीरगांव में पिकनिक मनाने वालों की टोली जमी रही. झूले और खिलौने के दुकानों पर खासा जमावड़ा रहा, वहीं ठेलों, खोमचे और नाश्ते की दुकानों पर चाट, समोसा, चाउमीन, पिज्जा, बर्गर कॉफी और चाय की बिक्री दिन भर जोरों पर रही. गोल-गप्पे और आइसक्रीम की टपरी पर लोगों की खासी भीड़ देखी गयी. बच्चों में बैलून खरीदने की होड़ मची रही. पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक चौक-चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

