8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से की अधिकारों की मांग

जामताड़ा. जिले में पंचायती राज व्यवस्था मजबूत बनाने और पंचायत प्रतिनिधियों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने को लेकर शुक्रवार को गांधी मैदान में बैठक हुई.

जामताड़ा. जिले में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने और पंचायत प्रतिनिधियों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने को लेकर शुक्रवार को गांधी मैदान में बैठक हुई. इसमें जिले भर के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष देवीसन हांसदा ने की. इस दौरान पंचायत जनप्रतिनिधियों ने मौजूदा व्यवस्था पर नाराजगी जताई और राज्य सरकार से पंचायतों को वास्तविक सशक्तता देने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मांग-पत्र 10 मई को सौंपा जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह पंचायत चुनाव का तीसरा कार्यकाल है, इसके बावजूद आज भी मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों को वह अधिकार नहीं मिल पाया है, जो भारतीय संविधान और पंचायती राज अधिनियम में निहित है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम पायदान तक पहुंचने में विफल हो रही हैं. क्योंकि पंचायत प्रतिनिधियों को न तो पदाधिकारियों का सहयोग मिल रहा है और न ही योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. मौके पर मुखिया संघ के जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष सरोज हेंब्रम, स्टेनशीला हेंब्रम, मिरुदी सोरेन, सुनीता मुर्मू, मालती सोरेन, रानी पावरिया, सुखेंद्र टुडू, जोसेफ मुर्मू, जिबोती सोरेन, पार्वती सोरेन, रोबोनी मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel