नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत मोहजोड़ी खामार हदलबांक स्थित पहाड़गोड़ा गिरिधारी मंदिर परिसर में होली के अवसर पर चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन सह पाला कीर्तन का शुभारंभ हुआ. बुधवार को मंगल कलश स्थापना एवं शुभ गंधादिवस अनुष्ठान हुआ. मौके पर विभिन्न देव देवियों का आवाहन हुआ. जानकारी हो कि लगभग 55 साल से होली के अवसर पर इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. ऐसे सालों भर रामनवमी, गिरि गोवर्धन, महाशिवरात्रि, क्षीर चोरा उत्सव, अन्नकूट महोत्सव आदि कार्यक्रम होता है. लेकिन मुख्य रूप से दौल पूर्णिमा एवं होली पर्व मुख्य रूप से मनाया जाता है. इस बार दूरदर्शन ख्यात कीर्तन शिल्पी गौरी राय पंडित ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा के लीला आधारित कीर्तन प्रस्तुत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है