दुलाडीह नगर भवन में जिले भर के डीलरों को दी गयी 4जी ई-पॉश मशीन संवाददाता, जामताड़ा. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जिले के पीडीएस डीलरों को 4जी नेटवर्क आधारित ई-पॉश मशीन दी गयी. दुलाडीह नगर भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि जब से मैंने इस विभाग को संभाला है, इसे चैलेंज के तौर पर लिया है. आपकी उम्मीद और विश्वास पर हम खरे उतरें, इस उम्मीद से बेहतर विजन से कार्य कर रहे है. उन्होंने कोरोना के समय में राज्यभर में पीडीएस डीलरों के समर्पित कार्य की सराहना की. कहा कि आप लोगों का जो 4जी मशीन का सपना था, हमने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा फैसला लिया और आज यह सपना साकार हुआ है. 4जी नेटवर्क आधारित इस मशीन के माध्यम से लाभुकों के बीच राशन वितरण और ई केवाईसी आदि कार्य में तेजी आयेगी. सभी लोग ईमानदारी से कार्य करें. लाभुकों को ससमय एवं उचित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराएं. अब हमारे जिले को छह नये एमओ भी मिल गए हैं, जिससे विभागीय कार्य में भी तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि जो पीडीएस डीलरों अच्छे कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. राज्यभर में लगभग 25428 डीलरों को 4जी ई-पॉस मशीन देने का कार्य आज जामताड़ा से प्रारंभ किया गया है. जल्द ही सभी जगहों में डीलरों को नयी मशीनें मिल जायेगी. जामताड़ा को 03 नये गोदाम दिए हैं, जिसकी क्षमता 1000 एमटी है. नयी ई पॉश मशीन मिलने से समस्याओं से मिलेगी निजात : डीसी डीसी रवि आनंद ने कहा कि आज का दिन गौरव का क्षण है. सभी 639 डीलरों को 4जी ई पॉश मशीन दी जा रही है. इसका श्रेय मंत्री को जाता है. पहले शिकायतें भी मिलती थी कि 2जी नेटवर्क आधारित मशीन रहने से काफी कठिनाइयां होती है. लाभुक डीलर सभी परेशान होते थे, लेकिन इस मशीन के मिल जाने से अब इस समस्या से निजात मिलेगी. लाभुकों को समय से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा. मौके कर जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएसओ कयूम अंसारी, नाला विधायक प्रतिनिधि परेश यादव, डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, देव कुमार साव, कांग्रेस प्रवक्ता इरसाद उल हक आरसी सहित अन्य थे. राज्य स्तर के आंकड़े : कुल पीडीएस दुकानें – 25,428 4जी ई-पॉश मशीनें – 25,428 कुल लाभुक- 2,63,12,688 ई- केवाईसी पूर्ण – 2,02,14,135 शेष ई- केवाईसी – 60,98,553 अपात्र पाए गए – 1,94,941
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

