14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मात्र 44 प्रतिशत लोगों का ही बना है आयुष्मान कार्ड, 10 तक पूरा करने का मिला लक्ष्य

आयुष्मान भारत (प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना) के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का कवर कर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है.

जामताड़ा. आयुष्मान भारत (प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना) के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का कवर कर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है. यह योजना सूचीबद्ध निजी अस्पतालों एवं सरकारी अस्पतालों में पूर्णतः कैशलेश संचालित है. योजना के तहत शल्य चिकित्सा, चिकित्सा और डे केयर उपचार शामिल है, जिनमें दवाएं और परिवहन भी शामिल हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने के लिए लाभुकों को गोल्डन कार्ड बनवाना आवश्यक है. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड एवं आभा कार्ड बनवा सकते हैं और सरकार से मिलने वाले पांच लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य उपचार का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि जामताड़ा जिले में कुल 759435 लाभार्थियों के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 337361 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बन पाया है, जो कि मात्र 44 प्रतिशत उपलब्धि है. कई बार गरीब परिवार के मरीज इस कार्ड के न होने की वजह से योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं, जिसको देखते हुए विभाग 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक पंचायत भवनों के प्रज्ञा केंद्रों में विशेष कैंप लगाकर कर गोल्डन कार्ड बना रहा है. आयुष्मान भारत योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका को छूटे हुए लाभुकों को प्रेरित कर कैंप में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है. सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार ने बताया कि जिले के सभी 118 पंचायत भवनों से संचालित प्रज्ञा केंद्रों में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. लाभुक अपने किसी भी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से भी गोल्डन कार्ड ई-केवाइसी निबंधन की सुविधा निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. क्या कहते हैं सीएस – – आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनवाने के लिए छूटे हुए लाभुकों को कैंप में राज्य सरकार की ओर से जारी राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जाना होगा. परिवार के सभी सदस्य आधार संख्या से बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए ई-केवाइसी कर गोल्डन कार्ड बनाया जाता है. जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों एवं आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध अस्पतालों में गोल्डन कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है. – डॉ आनंद मोहन सोरेन, सीएस, जामताड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel