15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 18 लैंप्सों में 149285.90 क्विंटल धान की ही हो सकी खरीदारी

जामताड़ा. राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति का समय सीमा अब समाप्त हो गया है.

– दो लाख क्विंटल धान खरीदारी करने का जिला को मिला था लक्ष्य – प्रभात खास फाेटो – 09 सिमलडुबी पंचायत (फाइल फोटो ) संवाददाता, जामताड़ा राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति का समय सीमा अब समाप्त हो गया है. जामताड़ा को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य सरकार की ओर से दिया गया था, जिसके विरुद्ध विभाग ने लगभग 75 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है. 149285.90 क्विंटल धान की खरीदारी 18 लैंप्सों के माध्यम से किसानों से की गयी है, जिसका विभाग ने अब तक 1849 किसानों को भुगतान 147091674.60 रुपये किया है, जबकि एमएसपी 2191339.50 रुपये भुगतान किया है. इस वर्ष जिले में कुल 5438 किसानों ने विभिन्न लैंप्सों के माध्यम से धान बेचने के लिए निबंधन कराया था, जिसमें 17786 एसएमएस विभाग को आया था. 2134 किसानों ने लैंप्स में धान को बेचा. जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध जनवरी तक लगभग 56 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदारी की गयी थी. जबकि फरवरी में विभिन्न लैंप्सों के माध्यम से धान की खरीदारी तेज कर दी गयी थी. सरकार की ओर से 02 लाख क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए जिले के 18 लैंप्सों का चयन किया गया. कुलडंगाल लैंप्स में सबसे अधिक हुई धान की खरीदारी अगैया सरमुंडी लेंप्स में 16053.40 क्विंटल धान की खरीदारी हुई. इसी प्रकार बाबूपुर लैंप्स में 10058.81 क्विंटल, बंदरचुआं लैंप्स में 8293.53 क्विंटल, विक्रमपुर लैंप्स में 4708.53 क्विंटल, चंपापुर लैंप्स में 9048.10 क्विंटल, चैंगायडीह लैंप्स में 1881.11 क्विंटल, डुमरिया लैंप्स में 8221.06 क्विंटल, फोफनाद लैंप्स में 5034.07 क्विंटल, जामताड़ा लैंप्स में 4804.18 क्विंटल, खमरबाद लैंप्स में 8920.64 क्विंटल, कुलडंगाल लैंप्स में 20150.64 क्विंटल, कुंडहित लैंप्स में 729 क्विंटल, महुलबोना लैंप्स में 4643.33 क्विंटल, नवाडीह लैंप्स में 10594.02 क्विंटल, नवाडीह टू में 8715.23 क्विंटल, सबनपुर में 17714.43 क्विंटल, तरकोजोरी लैंप्स में 1723.45 क्विंटल व टेसजोड़िया लैंप्स में 42.97.86 क्विंटल धान की खरीदारी हुई. क्या कहते हैं डीएसओ जिले के 18 लैंप्सों में 149285.90 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. खरीदारी की तिथि भी समाप्त हो गया है. नया तिथि विभाग की ओर से नहीं दिया गया है. किसानों को धान क्रय की राशि भेजी जा रही है. – डॉ राजशेखर, डीएसओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel