जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय की एनएसएस) इकाई वन ने गुरुवार को पोषण पखवारा के तहत बेना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जागरुकता अभियान चलाया. यह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें विद्यालय के बच्चों को शारीरिक पोषण और संतुलित आहार के महत्व को लेकर जानकारी दी गयी. डॉ काकोली गोराई ने बच्चों को सरल भाषा में समझाया कि सही खानपान कैसे शरीर को स्वस्थ रखता है. पोषण की कमी से कौन-कौन सी बीमारियाँ हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि यदि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सही समय पर समुचित पोषण मिले, तो देश में कुपोषण की समस्या को काफी हद तक समाप्त किया जा सकता है. एनएसएस स्वयंसेवकों ने बच्चों के बीच केला और जूस का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

