7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगरपालिका चुनाव इवीएम से नहीं बैलेट पेपर होगा मतदान

जामताड़ा. आगामी नगरपालिका चुनाव 2025-26 की तैयारी तेजी से चल रही है. राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिला को पत्र भेजा गया है.

संवाददाता, जामताड़ा. आगामी नगरपालिका चुनाव 2025-26 की तैयारी तेजी से चल रही है. राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिला को पत्र भेजा गया है. इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि चुनाव वोटिंग मशीन (इवीएम ) के बजाय बैलेट पेपर से कराए जायेंगे. इसके लिए जिला को पर्याप्त बैलेट बाक्स, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती व मतगणना स्थल की तैयारी समय पर पूरी करें. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र में नवंबर में ही मतपेटिकाओं की रंगाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि जामताड़ा नगर पंचायत में कुल 16 वार्ड हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 27008 है, जिसमें 13436 पुरुष व 13572 महिला मतदाताओं की संख्या है. वहीं मिहिजाम नगर परिषद में कुल 20 वार्ड हैं, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 37056 है, जिसमें 18611 पुरुष व 18442 महिला मतदाता हैं, जबकि 03 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel