नारायणपुर. कोरीडीह टू गांव में बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकानदार से सोना चांदी के आभूषण सहित 35 हजार रुपये नकद छीन लिये. इस संबंध में पीड़ित करौं थाना क्षेत्र के जागाडीह निवासी मनोज कुमार पोद्दार ने नारायणपुर थाने में लिखित शिकायत की है. बताया है कि 11 मार्च की संध्या 6:30 बजे के आसपास वह अपने लखनुडीह मोड़ स्थित ज्वेलर्स दुकान बंद करके घर जा रहा था. कुछ ही दूर जाने पर उन्हें बदमाशों ने रोक लिया. एक बाइक पर तीन बदमाश थे. तीनों बदमाश नकाबपोश थे. बदमाशों ने रिवॉल्वर का भय दिखा कर सोने-चांदी के आभूषण सहित 35 हजार रुपये नकद छीन लिये. इधर पीड़ित के आवेदन पर पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध नारायणपुर थाना कांड संख्या 27/2025 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. थाना प्रभारी मुराद हसन में बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल जारी है. मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है. मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

