फोटो : 14 बैठक में शामिल ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद तिवारी व अन्य संवाददाता, जामताड़ा अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पबिया स्थित योगेश्वर धाम शिव मंदिर परिसर में आठगांवा कानकुब्ज ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के सौजन्य से सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस निमित्त गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर आयोजक समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए अलग-अलग सदस्यों को दायित्व दिया गया. अलग-अलग जिलों के 35 निबंधित बटुकों का उपनयन संस्कार होगा. कार्यक्रम में जामताड़ा के अलावा दुमका, देवघर, गिरीडीह, धनबाद आदि कानकुब्ज ब्राह्मण समाज के लोग पूरे परिवार के साथ शामिल होंगे. ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न होगा. संयोजक चंचल दुबे ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी देर रात तक पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से अलग-अलग जिलों से निबंधित बटुक अपने परिवार सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू करेंगे.सुबह 8:00 बजे से उपनयन संस्कार कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. मौके पर समाज के वरीय सदस्य रघुनाथ दुबे, अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद तिवारी, अजीत दुबे, संतोष तिवारी, किशोरी तिवारी, त्रिपुरारी दुबे, उत्तम दुबे, किशोर दुबे, प्रभाष चंद्र पाठक, विश्वजीत दुबे, संतोष दुबे, मनोज पाठक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है