20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ के लिए वृंदावन धाम से आयेगा प्रज्वलित दीपक : संजय शास्त्री

कथावाचक पंडित संजय शास्त्री जी महाराज पहुंचे सिकदारडीह गांव

नारायणपुर. श्री श्री 1008 सात दिवसीय दुख निवारण सिद्धिदात्री 21 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ, श्रीमद्भागवत महापुराण कथा नारायणपुर प्रखंड के पबिया में 7 जुलाई से आयोजित होगी. इसी निमित अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित संजय शास्त्री जी महाराज शनिवार को पबिया (सिकदारडीह) के गौ माता मंदिर पहुंचे. प्रवचन सह कथा आयोजन स्थल का जायजा लिया. महाराज जी ने आयोजन मंडली के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि श्री श्री 1008 सात दिवसीय दुख निवारण सिद्धिदात्री 21 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन होगा. इसमें समस्त गांव के लोगों की सहभागिता की जरूरत है, जो भी इसमें शामिल हो रहे हैं तन मन धन सातों दिन अपना समर्पण यहीं पर दें, जिससे आपके परिवार का, गांव का, जिले का और सत्य सनातन वैदिक धर्म का कल्याण हो. इस धार्मिक कार्य में पबिया, सिकदारडीह, रामपुर, हरलाटांड़ ,लोकनिया, मदनाडीह , मुचियाडीह, बांकुडीह, तरणी, कोरमोई, नारायणपुर, कालीपाहड़ी, सिकरपोसनी, पोसोई, केंदबोना, सुपाईडीह, धोबना, मंझलाडीह ,सोनबाद सहित दर्जनों गांव के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. कथा का आयोजन सिकदारडीह बढ़गढ़ा के मैदान में होगा. वृंदावन धाम से दीपक जलाकर यहां तक लाया जायेगा. इसी दीपक से 21 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ होगा. इसके उपरांत सात दिवसीय कथा का संचालन होगा. रविवार 12 मई को गौ माता मंदिर परिसर कथा स्थल पर ध्वजारोहण किया जायेगा. वहीं 7 जुलाई को पबिया पंचायत के सिकदारडीह के गौ माता मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगे तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ कुंड में ज्योति को प्रवेश कराया जायेगा. मौके पर दुवराज मंडल, संजय मंडल, उत्तम कुमार सिन्हा, विष्णु प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें