10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेटेट उत्तीर्ण शिक्षकों ने नियुक्ति के लिए आंदोलन की रूपरेखा किया तैयार

जामताड़ा. शहर के गांधी मैदान में जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा (2013/2016) के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

जामताड़ा. शहर के गांधी मैदान में जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा (2013/2016) के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर जेएसएससी के विज्ञापन संख्या 13/2023 के तहत झारखंड सहायक आचार्य के कुल 26001 पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर वर्तमान सरकार की उदासीनता एवं आयोग द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब को देखते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 11/04/ 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के लिए नवंबर 2025 एवं इंटर प्रतिशत सहायक आचार्य लिए जनवरी 2026 तक परीक्षा परिणाम जारी करने की संभावित तिथि प्रकाशित की गई है. आयोग से जारी उक्त कैलेंडर से यह स्पष्ट हो गया कि इस नियुक्ति को लेकर जनवरी 2025 में सर्वोच्च न्यायालय नयी दिल्ली से पारित आदेश के बावजूद भी सरकार एवं आयोग दोनों झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं हैं. टाल मटोल करते हुए इसे ठंडा बस्ते में डालने की कोशिश में हैं. कहा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 6 से 8 के लिए कला एवं विज्ञान शिक्षक का परीक्षा फल प्रकाशित करने पर किसी तरह का अड़चन नहीं है. इसके बावजूद आयोग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आयोग ने इस नियुक्ति से संबंधित कक्षा 1 से 5 के लिए रद्द किए गए दो विषयों कुरमाली एवं पंचपरगनिया तथा कक्षा 6 से 8 के लिए रद्द किए गए विषय उर्दू की पुनर्परीक्षा जून 2025 में संभावित तिथि घोषित की है. बैठक में सर्वसम्मति से संघ की जिला इकाई के लिए चार सक्रिय सदस्यों का चयन किया गया. जो प्रदेश कमेटी से सीधे संपर्क में रहेंगे. जिले के सभी जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संगठित रखते हुए प्रदेश कमेटी के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे. मौके पर अभिषेक मांझी, साधन हजारी, बासुदेव, विद्युत्, काजल कुमार माझी, गिरधारी सिंह, असलम, उमा, नंदिता, चंद्रावती, सोनाली मांझी, गौतम, भोला सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel