कुंडहित. सही जानकारी और परामर्श के अभाव में समस्याओं के मकड़जाल में घिरे रहने वाले आमजनों को राहत देने के लिए स्वयंसेवी संस्था प्रगति रीजनल सोशल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन ने एक ठोस पहल शुरू की है. एनजीओ प्रगति के तत्वावधान में रविवार को कुंडहित प्रखंड के बंगाल सीमावर्ती बागडेहरी तथा मुड़ाबेड़िया पंचायत में सूचना एवं सलाह केंद्र का शुभारंभ कराया गया है. केंद्र का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य वंदना खां ने किया. वहीं मुड़ाबेड़िया में केंद्र का शुभारंभ पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल तथा वार्ड सदस्य अनिल बाउरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. एनजीओ प्रगति के सचिव सह अधिवक्ता विजय कुमार ने बताया कि सही सूचना और सलाह के अभाव में आमजन छोटी-छोटी परेशानियों को भी सुलझा पाने में काफी मशक्कत और दौड़ भाग करनी पड़ती है. इसमें उनका काफी धन का भी अपव्यय होता है. अगर सही जानकारी और परामर्श मिल जाए तो कोई भी समस्या आधी खत्म हो जाएगी. इस परिस्थिति में आमजनों को राहत देने के लिए संस्था द्वारा सूचना और सलाह केंद्र शुरू किया गया है. फिलहाल बागडेहरी और मुड़ाबेड़िया पंचायत में यह केंद्र शुरू किया गया है. जल्द ही क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में केंद्र की शुरुआत करायी जाएगी. क्षेत्र के जरूरतमंद केंद्र पर आकर अपनी समस्या बता सकते हैं. केंद्र पर लोगों को मुफ्त में कानूनी सलाह भी उपलब्ध करायी जाएगी. मौके पर बागडेहरी मुखिया सुरजमुखी हेम्ब्रम ने संस्था की इस पहल की जमकर सराहना की. कहा कि इस केंद्र से छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं से जूझ रहे आम जनों को काफी राहत मिलेगी. मौके पर समन्वयक संतोष कुमार, कार्यकर्ता मिलन बाउरी, बागडेहरी केंद्र की संचालिका बुल्टी चौधरी, मुड़ाबेड़िया केंद्र की संचालिका नंदा चौधरी, डॉ विशेश्वर खां वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त सचिव गौतम खां, अरुण मुखर्जी, शुक्ला राय, प्रदीप चौधरी, अजय घोष सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है