नाला. स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण विकास विभाग से बनने वाले संगाजोड़ी से भंडारकोल नदी घाट (वाया सुंदरवाड़ी) तक अत्यंत जर्जर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. विस अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में जैसे पेयजल, शिक्षा, सड़क, सिंचाई आदि का व्यापक पैमाने पर विकास किया जा रहा है. नाला विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क एवं पुल विकास का पैमाना है. कहा कि गुरुजी के आंदोलन के समय गांव-गांव घूमते समय कहां किस तरह का विकास होना चाहिए, दिमाग में था. आप सबों ने आशीर्वाद देकर विधानसभा तक पहुंचाया और दो बार स्पीकर बना. क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता में है. किसानों के सूखे खेतों में पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर नाला विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में जोरिया में श्रृंखलाबद्ध चेकडैम एवं सैकड़ों तालाब का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी हो कि ग्रामीण विकास विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग दो करोड़ रुपये की राशि से दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. कहा कि लंबे समय से जनता की मांग थी, जो आज पूरी होते दिखने से ग्रामीणों में हर्ष है. उक्त सड़क का निर्माण होने से लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. मौके पर झामुमो नेता जनार्दन भंडारी, माझी हड़ाम अर्जुन हांसदा, लक्ष्मण हेंब्रम, झामुमो पंचायत सचिव संजीत गोरांई, गौतम मंडल, राजू घोष सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है